
संभल के मतदाता और स्थानीय नेता अपनी बात रखते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ संभल जिले में पहुंचा। यहां टीम ने राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं से बातचीत की और पूछा की वह किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। अलग-अलग दलों के नेताओं ने इस पर खुलकर बातचीत की और स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी राय रखी। बृहस्पतिवार दोपहर बाद संभल के एमजीएम कॉलेज में हुए कार्यक्रम में मतदाताओं ने कहा कि चुनाव से पहले उठाए गए मुद्दों को नेता भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेता चुनाव जीतने के लिए अपने- अपने मुद्दों को लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का काम है कि सोच समझकर वोट करें।
