Sambhal Jama Masjid Case Police force deployed around Jama Masjid and at various places in city

Sambhal Jama Masjid Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा नामाजियों के पहुंचने के आह्वान की पोस्ट पर पुलिस प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है। 

मस्जिद के आसपास पुलिस, पीएसी और आरआरएफ की और ज्यादा तैनाती कर दी है। सथ ही मस्जिद जाने वाले दो रास्ते बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिए हैं। मंगलवार की शाम को न्यायालय के आदेश पर कोर्ट कमिश्रर सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंचे थे। 

इसके बाद से मस्जिद के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है। संभल और असमोली सर्किल के थानों की फोर्स की ड्यूटी लगा दी है। इसके अलावा एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ की तैनात की है। 

बृहस्पतिवार को मोहल्ला बरेली सराय निवासी बिलाल ने सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की। हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा दी गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ज्यादा अलर्ट हो गया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *