
जामा मस्जिद के सामने तैयार सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण में 99 दिन का समय लगा है। जिले की पहली दो मंजिला पुलिस चौकी है, जो हाईटेक व्यवस्थाओं से लैस है। 28 दिसंबर 2024 को इस पुलिस चौकी नींव एएसपी श्रीश्चंद्र ने रखी थी। रविवार को लोकार्पण डीएम और एसपी ने किया। सत्यव्रत पुलिस चौकी की पहली मंजिल तैयार करने के दौरान दिनरात श्रमिकों ने काम किया था।

2 of 10
संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का शुभारंभ
– फोटो : संवाद
दूसरी मंजिल पर भी तेजी से काम पूरा कराया गया। भूतल पर पुलिस चौकी का कार्यालय, चौकी प्रभारी का कार्यालय, हवालात व कक्ष बनाए गए हैं। दूसरी मंजिल पर जिला कंट्रोल रूम और पुलिस व पीएसी के लिए कक्ष बने हैं। एसपी ने बताया कि कोतवाली संभल क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्यव्रत के अंतर्गत मोहल्ला कोटपूर्वी और कोटगर्बी के साथ डाकखाने के आसपास का बाजार शामिल है।

3 of 10
संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का शुभारंभ
– फोटो : संवाद
इस पुलिस चौकी की दूरी कोतवाली से करीब 500 मीटर है। सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिहाज से इसका निर्माण किया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल है। इस लिहाज से सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। इससे पीड़ितों को भी बड़ी राहत मिलेगी। तत्काल पुलिस की मदद मिल सकेगी। इसलिए पुलिस चौकियों का निर्माण शहर में किया जा रहा है।

4 of 10
संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का शुभारंभ
– फोटो : संवाद
आठ साल की बच्ची ने किया सत्यव्रत चौकी का लोकार्पण
जामा मस्जिद के निकट नवनिर्मित सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को विधिवत लोकार्पण हो गया। डीएम-एसपी की मौजूदगी में आठ साल की बच्ची गुनगुन कश्यप ने फीता काटकर चौकी का लोकार्पण किया। डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चौकी का निर्माण कराया गया है। इससे पहले आचार्य शोभित शास्त्री और विशाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई।

5 of 10
संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का शुभारंभ
– फोटो : संवाद
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिकारियों के साथ हवन में आहुति देकर सुख-समृद्धि की कामना की। एसपी ने चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दरोगा आशीष तोमर को सौंपी है। साथ ही चार सिपाहियों की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि चौकी की दीवार पर संविधान का लोगो लगाया गया है। श्लोक भी लिखा है। यह अच्छे और बुरे लोगों के लिए संदेश है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएगी।