संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा

Updated Mon, 21 Apr 2025 12:24 PM IST

सैन्य ठिकानों पर हमले की साजिश के शक में यूपी एटीएस ने संभल से एक युवक और किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। दोनों के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। 


Sambhal: Two youths interrogated for hours in conspiracy of terror attacks, ATS confiscated phones

एटीएस जांच में घिरे युवक के घर पर सन्नाटे में दिखा
– फोटो : संवाद


loader

Trending Videos



विस्तार


सैन्य ठिकानों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में उठाए गए संभल के युवक व किशोर को यूपी एटीएस पूछताछ के बाद घर छोड़कर वापस चली गई। टीम ने दोनों को बिना सूचना शहर छोड़कर न जाने संबंधी नोटिस दिया है। उनके मोबाइल फोन एटीएस के कब्जे में हैं। शनिवार की रात में यूपी एटीएस की टीम संभल के मोहल्ला खास सराय पहुंची थी। जहां से युवक और एक किशोर को हिरासत में लिया था।

Trending Videos

रातभर इनसे लखनऊ में पूछताछ की। रविवार सुबह दोनों को संभल लाकर छोड़ दिया। टीम ने दोनों को बिना सूचना शहर न छोड़कर जाने संबंधी नोटिस दिया है। संभल पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी से इन्कार कर रही है। हालांकि, एएसपी श्रीश्चंद्र ने इतना जरूर बताया कि यूपी एटीएस की टीम संभल आई थी। इसके बाद वह कहां गई और किससे पूछताछ की, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *