Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

1 of 9

संभल में मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण
– फोटो : संवाद

संभल में प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई की। इसी दिन हयातनगर थाना क्षेत्र में 1982 के दंगों के बाद बंद हुए बालाजी मंदिर को फिर से खोल दिया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक मकान के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जा तोड़ दिया। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान और सख्त कार्रवाई के बीच इन घटनाओं से क्षेत्र में हलचल मची हुई है।




Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

2 of 9

संभल में एक और मंदिर मिला
– फोटो : संवाद

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची फोर्स

सपा के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस बल ने कार्रवाई की। एएसपी ने बताया कि एहतियाती तौर पर फोर्स को लगाया गया था। विभाग ने पुराना मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाया। शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने जानकारी दी कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दीपासराय क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें सांसद के आवास पर भी मीटर बदला गया।


Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

3 of 9

संभल सांसद बर्क के घर के बाहर स्मार्ट मीटर लगाते कर्मी
– फोटो : संवाद

उन्होंने बताया कि सांसद के आवास पर मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और आसपास के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं एसडीओ के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली चोरी के मामलों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। अब तक 100 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और केबल भी खींची गई है।


Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

4 of 9

संभल में मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण
– फोटो : संवाद

24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नामजद आरोपी बनाए गए थे, जिन पर भीड़ को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इसके बाद से पुलिस प्रशासन का शिकंजा सांसद पर कसता जा रहा है।


Sambhal Update: Smart meter installed at SP MP Bark's house, Balaji temple reopened, encroachment removed

5 of 9

संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान
– फोटो : संवाद

इसके पहले, शनिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी, जिसमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल थे। बिजली विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये की जुर्माना रिपोर्ट तैयार की है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *