
1 of 15
संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं
– फोटो : अमर उजाला
संभल को बवाल की आग शहर को झुलसाने वाले उपद्रवियों की तलाश पुलिस सभी माध्यमों से कर रही है। सीसीटीवी फुटेज सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं। अभी तक की जो तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं। उसमें 20 से 30 साल के उपद्रवी सबसे ज्यादा शामिल हैं। इसमें कुछ नाबालिग भी दिखाई दे रहे हैं।

2 of 15
संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं
– फोटो : अमर उजाला
जो नाबालिग पुलिस ने पकड़े हैं उनके पास से तो तमंचे भी बरामद हुए हैं। अब सवाल उठता है कि इन नाबालिग पर तमंचे कहां से आए। इस पूरे बवाल में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जितने भी वीडियो अभी तक सामने आए हैं उसमें भीड़ को किसी ने भी रोकने का प्रयास नहीं किया है।

3 of 15
संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं
– फोटो : अमर उजाला
जो भी वीडियो में दिख रहा है वह भीड़ का हिस्सा बनता जा रहा है। ज्यादा उम्र के लोग भी इस भीड़ का हिस्सा नहीं बने हैं। किसी भी वीडियो में उम्रदराज उपद्रवी नहीं दिख रहा है। यह वीडियो कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। भीड़ जामा मस्जिद के पीछे से ही क्यों पहुंची।

4 of 15
संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं
– फोटो : अमर उजाला
नाबालिग के पास तमंचे कहां से पहुंचे। बड़ा सवाल यह भी है कि यह भीड़ जिस रास्ते से आई थी उसी रास्ते से लौटी भी है। मुमकिन यह भी है कि इसी भीड़ ने नखासा तिराहा पहुंचकर पथराव किया हो। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

5 of 15
संभल हिंसा में शामिल आरोपियों की पुलिस ने तस्वीर जारी की हैं
– फोटो : अमर उजाला
बवाल का सबूत आज शाम पांच बजे तक सौंपे
शहर में हुए बवाल के दौरान हुई मौतों की न्यायिक जांच चल रही है। डिप्टी कलक्टर मुख्यालय दीपक कुमार चौधरी जांच अधिकारी नामित हैं। वाहनों को फूंकने, तोड़फोड़ करने और पांच लोगों की मौत मामले की न्यायिक जांच डीएम के आदेश पर चल रही है।