Sambhal: Youth drank pesticide, taken to hospital when condition worsened, police interrogated

संभल में जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी युवक की हालत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी सतेंद्र कुमार (23) ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पिता ने बताया कि उनका बेटा वर्ष 2020 से मानसिक रूप से परेशान हैं।

बरेली के अस्पताल की दवाई भी चल रही है। अब कई दिन से परेशान घूम रहा था। रविवार को उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां हालत में सुधार हो रहा है। कैलादेवी थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि युवक के द्वारा कीटनाशक सेवन करने की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर जानकारी की है। अभी तक जानकारी सामने आई है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *