Sana Rani refused to marry Badal Babu of Aligarh in Pakistan

बादल बाबू, पाकिस्तान की सना रानी, पाकिस्तान के हाजी खां असगर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फेसबुकिया प्यार में बरला से 15 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान पहुंचा बादल बाबू प्रेमिका द्वारा शादी से इन्कार के बाद वहां नौकरी करने लगा था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। परिवार से मोबाइल पर भी बात हुई। मगर अपने मालिक के यहां बकरी चराने के दौरान जंगल में लोगों से बातचीत करते समय उस पर कुछ लोगों को शक हुआ। उसकी भाषा कछू नाय है रयो… जैसे वाक्यों के चलते उस पर शक गहराया और बात पुलिस तक पहुंची। तब वह 27 दिसंबर 2024 को पकड़ा गया। अब उसके भविष्य पर फैसला 24 जनवरी को न्यायालय में पेशी के बाद होगा। 

Trending Videos

इस विषय में खुद परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बादल बाबू की करीब ढाई वर्ष पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन की विलावल कॉलोनी निवासी सना रानी नाम की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच फेसबुक पर खूब बातें होती थीं। सना और उसकी मां ने बादल को पाकिस्तान बुलाया। इसके बाद बादल बाबू 15 अक्तूबर 2024 को किसी तरह बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *