
बादल बाबू, पाकिस्तान की सना रानी, पाकिस्तान के हाजी खां असगर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फेसबुकिया प्यार में बरला से 15 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान पहुंचा बादल बाबू प्रेमिका द्वारा शादी से इन्कार के बाद वहां नौकरी करने लगा था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। परिवार से मोबाइल पर भी बात हुई। मगर अपने मालिक के यहां बकरी चराने के दौरान जंगल में लोगों से बातचीत करते समय उस पर कुछ लोगों को शक हुआ। उसकी भाषा कछू नाय है रयो… जैसे वाक्यों के चलते उस पर शक गहराया और बात पुलिस तक पहुंची। तब वह 27 दिसंबर 2024 को पकड़ा गया। अब उसके भविष्य पर फैसला 24 जनवरी को न्यायालय में पेशी के बाद होगा।