Sanjay Nishad demanded CBI inquiry into murder of bandit Phoolan Devi During discussion in Legislative Council

UP: सदन में गूंजा फूलन देवी की हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ स्थित विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान डॉ. संजय निषाद ने दस्यु फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठा दी। उन्होंने सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए आपने जांच नहीं कराई लेकिन हम इसकी मांग करते हैं। 

Trending Videos

उन्होंने कहा कि जिस जमीन के लिए फूलन देवी ने इतना बड़ा कांड किया था, वो जमीन आज भी कब्जे में है। उन्होंने जमीन वापस दिलाने, फूलन की मां को पूर्व सांसद के तहत मिलने वाली सुविधाएं दिलाने और उसके गांव को आदर्श गांव घोषित करने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *