Sanjay Sherpuria declared bank defaulter.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाठग संजय शेरपुरिया को आईडीबीआई बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। शेरपुरिया ने कांडला एनर्जी एंड केमिकल लि. कंपनी को संचालित करने के लिए 39.72 करोड़ का बैंक से कर्ज लिया था। रकम लेने के बाद उसने एक रुपये भी वापस नहीं किया।

एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक शेरपुरिया ने यह कर्ज 2005 में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) से लिया था। शेरपुरिया की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद 30 अप्रैल को डिफाल्टरों की सूची जारी की। जिसमें 73वें स्थान पर संजय बालेश्वर राय का नाम विलफुल डिफाल्टर की लिस्ट में दर्ज है।

ये भी पढ़ें – हवाई हमले से महफूज रहेगा रामलला का मंदिर, अतिविशिष्ट सिक्योरिटी प्लान तैयार

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव का दूसरा चरण: सात नगर निगमों में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट

इस मामले में आईडीबीआई ही कंसोर्टियम बैंक है। एसटीएफ के मुताबिक कर्ज की रकम हासिल करने के बाद शेरपुरिया ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। जिस कंपनी के नाम पर यह लोन लिया गया था, उसमें शेरपुरिया और उसकी पत्नी कंचन राय भी बतौर निदेशक शामिल हैं। उसे दिवालिया घोषित करने के बाद बैंक ने कागजी कार्रवाई के बाद उसे डिफाल्टर की सूची में डाला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *