Sanjeev Murder Case Update Gangster Sanjeev Jeeva Jail Footage Collected Police to Interrogate to Visitors

Sanjeev Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ कोर्ट में हुए जीवा हत्याकांड में पुलिस की एक टीम ने जेल प्रशासन से संपर्क किया। जेल में लगे कुछ चिह्नित कैमरों के फुटेज लिए। इसमें तीन महीने की समयावधि के फुटेज शामिल हैं। साथ ही पिछले तीन-चार महीने में जिन लोगों ने जेल में उससे मुलाकात की, उनका भी ब्योरा जुटाया गया है। इनसे भी पूछताछ हो सकती है। 

इसमें कुछ नेता, शातिर अपराधी व रिश्तेदार शामिल हैं। जीवा को मौत के घाट उतारने वासा शूटर विजय यादव भले ही पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस अब तक साजिश का राजफाश नहीं कर सकी है। तमाम सवाल अनसुलझे हैं। दो टीमें केस की विवेचना कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक एक टीम ने जेल प्रशासन से संपर्क किया। 

गेट पर लगे कैमरे और जहां जहां जीवा का जेल में मूवमेंट रहता था, वहां के कैमरों के फुटेज जेल प्रशासन से पुलिस ने जुटाए, जिससे उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके जो लोग उससे मुलाकात करने गए, वह कितनी देर तक मिले। क्या मकसद था। आदि सवालों के जवाब अब पुलिस तलाश करेगी।

कब-कब पेशी पर आया, कौन-कौन पुलिसकर्मी तैनात रहे

जांच टीम ये भी जानकारी जुटा रही है कि पिछले तीन-चार महीनों के भीतर जीवा कब कब पेशी पर आया। उस दौरान उसकी अभिरक्षा में कौन-कौन पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *