इमरजेंसी में डॉक्टरों ने संगीत को 10 वॉयल एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाए। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर चौरसिया ने बताया कि संगीत के उल्टे पैर के अंगूठे में सांप ने काटा था।
{“_id”:”66e03c9c7c9f189dd40b7ff9″,”slug”:”sanke-bite-son-family-caught-the-snake-and-brought-him-to-the-hospital-doctors-saved-his-life-in-jhansi-2024-09-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘भगवान’ ने बचाई जान: बेटे को डसा तो सांप को पकड़कर अस्पताल ले आए परिजन, चार दिन मां ने मंदिर में की प्रार्थना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीड़ित संगीत
– फोटो : अमर उजाला
बच्चे की बंद होती आंखें, तेज चलती सांसें हर पल परिजनों के दिल की धड़कन बढ़ा रही थीं। सांप के डसने के बाद बच्चे की मां तो इस कदर घबरा गई कि बिना समय गंवाए मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराने के बाद इमरजेंसी के पीछे बने शिव मंदिर में भगवान से बेटे की जान बचाने के लिए प्रार्थना करने लग गई। अब मां की दुआ और डॉक्टरों की मेहनत से किशोर स्वस्थ हो गया है। उसे एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।