
रजनी साव
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रजनी साव ने यूरोप के 18,510 फीट के एल्ब्रुस पर्वत पर चढ़ाई कर इतिहास रचा है। उनकी इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी है। साथ ही उनके आने पर स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन के लोग सम्मानित करेंगे।
बता दें कि रजनी साव नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगहर पर एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वह जिला यूथ आईकान भी हैं। इससे पूर्व रजनी साव माउंट सिटी पर्वत हिमांचल प्रदेश, माउंट टेबल टॉक पर्वत श्रीनगर, माउंट यूनम पर्वत हिमाचल प्रदेश, साउथ अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई कर चुकी हैं।
रजनी साव ने बताया कि नौ अगस्त को उन्होंने यूरोप के एल्ब्रुस पर्वत पर चढ़ाई करना शुरू किया। उस दौरान रास्ते में कई जगह रुकीं। इसके बाद 15 अगस्त की सुबह 7.40 बजे माउंट एल्ब्रुस पर्वत के शिखर पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह से पर्वत पर चढ़ाई जारी रखेंगी। इसमें यूरोप सरकार का भी सहयोग मिला। उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्हें बधाई दी।
उनकी इस उपलब्धि पर डीएम संदीप कुमार, सीडीओ संत कुमार, सीएमओ डॉ अनिरूद्ध सिंह, सीएचसी अधीक्षक खलीलाबाद डॉ राधेश्याम यादव, बीपीएम अभय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेंद्र त्रिपाठी आदि ने बधाई दी है।