Sant Samiti appealed regarding Ramzan and holi said non Hindus not allowed enter in festival

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रमाजन के महीने में लाउडस्पीकर लगाकर नमाज पढ़ना किसी भी तरीके से तर्कसंगत नहीं है। उक्त बातें सोमवार को अखिल भारतीय सन्त समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक और ध्वनि प्रदूषण की दृष्टि से यह सही नहीं है। 

Trending Videos

उत्तर प्रदेश सरकार ने ध्वनि प्रदूषण पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसका पालन होना चाहिए। सन्त समिति इसका समर्थन भी करती है। उन्होंने पूछा कि हिन्दू बहूल देश और राज्य में एक विशेष समुदाय ध्वनि के माध्यम से क्या बताना चाहता है? अल्लाह हो अकबर… से क्या बताना चाहते हैं? बस यही ईश्वर है… यह बताना गलत है। सभी को सरकार के नियम का पालन करना चाहिए।

इसी क्रम में स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने कहा कि वृंदावन के सन्तों ने मांग किया है कि गैर हिन्दू और सनातन यहां की होली में हिस्सा नहीं लेंगे, इसका सन्त समिति समर्थन करती है। विशेष समुदाय के लोग रंग में भंग डाल सकते हैं। ऐसे लोगों को रोटी भी कुंभ से चाहिए और माैज-मस्ती हमारे त्योहार से चाहिए।

कहा कि होली लिंग, भेद से ऊपर यानी सनातनियों का त्योहार है। इस त्योहार में हमारी मां-बहनें भी हिस्सा लेती हैं, इसलिए इसमें गैर हिन्दू और सनातनी का प्रवेश निश्चित रूप से वर्जित होना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *