
सासनी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस
– फोटो : संवाद
विस्तार
जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में नाम के अनुरूप जनता को संपूर्ण समाधान मिलना चाहिए। सासनी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें तो 34 आईं, पर मौके पर निस्तारण केवल एक शिकायत का हो सका। बाकी की शिकायतों को संबंधित विभागों के लिए भेज दिया गया।
सासनी तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सांसद अनूप प्रधान, हाथरस डीएम राहुल पांडे एवं एसपी निपुण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यहां आईं 34 शिकायतों में से केवल एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। सांसद अनूप प्रधान ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का मौके पर पहुंचकर सही ढंग से निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए। अगर निस्तारण में हीला हवाली पाई गई तो किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में दरकौला की मीनू देवी ने शिकायत में बताया कि प्रार्थिया को गांव के दबंग लोग परेशान कर रहे हैं। शिकायत वह कई बार कोतवाली में भी कर चुकी हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही। आरोपी ने प्रार्थिया का गलत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया है। जिससे प्रार्थिया की छवि धूमिल हो जा रही है जिससे प्रार्थिया काफी परेशान है और आरोपियों से जान मन का भी खतरा है। इस आशय की शिकायत कई बार की गई है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
