satsang program of Sakar Hari cancelled who proposed at Veerai Square in Agra

साकार हरि बाबा
– फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में भी सत्संग के कार्यक्रम प्रस्तावित थे। हाथरस घटना के बाद पुलिस ने यहां के कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। ग्वालियर हाईवे स्थित वीरई चौराहे पर बृहस्पतिवार को प्रस्तावित साकार हरि का सत्संग कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। 

वीरई में भोले बाबा का 4 जुलाई से सत्संग होना था। पंडाल आदि की तैयारियां हो रही थीं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम संयोजकों ने अनुमति ले ली थी, लेकिन हाथरस में हादसे के बाद कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

सैंया में होने वाले सत्संग के लिए पदाधिकारियों ने 12 से 15 हजार लोगों के आने का अनुमान जताया था। मगर, अब पुलिस अधिकारियों को लग रहा है कि इससे अधिक लोग आते। डीसीपी पश्मिची जोन सोनम कुमार ने बताया कि सत्संग की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। 

पंडाल भी हटा दिया गया है। यहां आयोजन 11 जुलाई तक चलना था। 12 से 15 हजार लोगों के अनुमान की बात कही गई थी। इसी तरह सिकंदरा स्थित सुनारी गांव में 13 से 23 जुलाई तक होना था। यहां की भी अनुमति को निरस्त कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें