Radha Soami Satsang Sabha established Swarg Dham in Poiya Ghat submergence area

पोइया घाट डूब क्षेत्र में सत्संगियों ने बसा दिया ‘स्वर्ग धाम’
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राधास्वामी सत्संग सभा ने पोइया घाट (श्मशान घाट) के सामने यमुना के डूब क्षेत्र की तारबंदी कर उसे ‘स्वर्ग धाम- वैकुंठ धाम’ नामकरण कर दिया है। यहां लगे बोर्ड पर लिखा है यह राधास्वामी सभा की निजी संपत्ति है। बीते दिनों प्रशासन की ओर से सिंचाई विभाग ने नोटिस देकर जब तारबंदी का जवाब मांगा तो सत्संगियों ने यहां बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करने का तर्क दिया था।

सत्संगियों ने अप्रैल माह में पोइया घाट के सामने यमुना के डूब क्षेत्र की तारबंदी शुरू की थी। नोटिस के जवाब में सत्संगियों ने यह भी बताया था कि स्थायी निर्माण नहीं किया जा रहा है। नाम स्वर्ग धाम-वैकुंठ धाम रखा है। उधर, ग्रामीणों के मुताबिक यहां हर पौधे का नंबर व क्यूआर कोड है। पूरे इलाके में टेंट, छोटे लाउडस्पीकर भी लगे हैं। ताकि एक कॉल पर सत्संगी इकट्ठे हो सकें। जबकि इसके उलट सत्संगियों का तर्क है कि सत्संग सुनने के लिए छोटे लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। खराबी और मरम्मत कार्य की कोडिंग के लिए नंबर दिए गए हैं।

वहीं इसी जमीन से सटी जमीनों पर गेंहू की खेती की जा रही है। पोइया के प्रेम कुमार ने बताया कि इस जमीन पर पहले वो लोग गेंहू की खेती करते थे, मगर अब यहां सत्संगी नहीं आने देते हैं। उन्होंने कब्जा कर रखा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *