
इटावा में चुनावी रथ सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Etawah News: अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ गुरुवार को इटावा में रहा। चुनावी रथ सूरज ढलने के साथ ही शहर के पक्के तालाब स्थित विक्टोरिया मैमोरियल हॉल के सामने पहुंचा। यहां राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर तंज कसे।
सपा के वरिष्ठ नेता उदयभान यादव कहा कि संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, सपा को लाओ… के नारे पर जनता इस बार वोट करेगी। उन्होंने निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी प्रो. रामशंकर कठेरिया पर बाहरी होने का आरोप लगाया। उन पर सरकारी गेस्ट हाउस पर कब्जे का आरोप लगाया।
इसका कटाक्ष करते हुए जिला मंत्री रजत चौधरी ने कहा कि यह नारा तो सपा का है कि खाली प्लाट हमारा है। भाजपा के सांसद तो सेवा कर रहे हैं। बताया कि उनका गांव भरथना के सरावां में हैं।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और सभासद शरद वाजपेयी ने कहा कि जनता की सेवा के लिए वह इटावा में हमेशा रहते हैं। आरोप लगाया कि सपा को कुछ पता ही नहीं कभी कह रहे वह बाहरी हैं तो कभी कब्जे का आरोप लगा रहे।
सपा के मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने कहा कि इस जिले में कराए हुए सारे विकास सपा के ही हैं। भजपा सिर्फ वादे ही करती रही है। शरद वाजपेयी ने कहा कि रामनगर फाटक पुल हो या ट्रेनों का ठहराव कई काम सांसद ने किए हैं।