loader


मेरठ में सौरभ की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी की लापरवाही पाए जाने पर जांच शुरू की गई है। दरअसल आरोपी साहिल के कमरे को सील नहीं किया गया। कुछ लोगों ने कमरे पर पहुंचकर उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। एसएसपी ने इसको गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश एसपी सिटी को दिए हैं। 

सौरभ की हत्या करने के बाद साहिल सौरभ के सिर को अपने सिर पर लेकर चला गया था। पुलिस ने साहिल के कमरे से सिर को बरामद किया। इसके बावजूद पुलिस ने साहिल का कमरा सील नहीं किया। इतना ही नहीं जहां पर सौरभ की हत्या की गई, वहां पर भी लोगों ने अंदर पहुंचकर वीडियो बना बनाए। 




Trending Videos

Saurabh Meerut Murder Case Cab Driver Reveals About Muskaan and Sahil Trip Shimla Manali

2 of 15

युवक की हत्या के बाद घर के बाहर लगी परिजन ऑन और पड़ोसियों की भीड़
– फोटो : संवाद


लापरवाही बरतने पर ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर की जांच शुरू 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने सबसे पहले साहिल के कमरे को सील कराया और पुलिसकर्मी को तैनात किया। इसके साथ ही इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी की जांच भी खोल दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल के कमरे तक लोगों का पहुंचना और वीडियो बनाकर वायरल करना बहुत बड़ी लापरवाही पुलिस की है। इसमें इंस्पेक्टर की भूमिका के खिलाफ जांच की जा रही है। 

 


Saurabh Meerut Murder Case Cab Driver Reveals About Muskaan and Sahil Trip Shimla Manali

3 of 15

कैब चालक अजब सिंह
– फोटो : अमर उजाला


चालक को 14 दिन तक पता नहीं चला, कैब में साथ घूमते रहे आरोपी 

मुस्कान और साहिल को कैब चालक परतापुर निवासी अजब सिंह 14 दिन तक घुमाता रहा। उसे पता ही नहीं चला कि दोनों ने सौरभ का इतनी बेरहमी से कत्ल किया। 19 मार्च को अखबार में दोनों के फोटो देखकर वह सन्न रह गया। पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है। अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान ने 4 मार्च की सुबह उसकी कैब 14 दिन के लिए 54 हजार रुपये में बुक की थी। 


Saurabh Meerut Murder Case Cab Driver Reveals About Muskaan and Sahil Trip Shimla Manali

4 of 15

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


कसोल में पांच दिन ठहरे

शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली चुंगी से उसकी कैब में सवार हुए। सुबह शिमला पहुंचे और होटल में रुके। यहां तीन दिन तक दोनों घूमते-फिरते रहे। इसके बाद कसोल गए। यहां पांच दिन ठहरे। यहां घूमते-फिरते रहे और बर्फ में खेले। पब में जाकर दोनों डांस करते थे। 16 मार्च को मुस्कान ने उसे ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए और साहिल के लिए केक मंगाया। केक पर शंकर लिखा था। साहिल रोजाना दो बोतल शराब लाता था। 


Saurabh Meerut Murder Case Cab Driver Reveals About Muskaan and Sahil Trip Shimla Manali

5 of 15

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


साहिल ने शामली में खरीदी थी बीयर

उसे पता नहीं था कि मुस्कान भी शराब पीती है। हिमाचल से वापस लौटते समय साहिल ने शामली में गाड़ी रुकवाई और दुकान से बीयर खरीदी। तब मुस्कान को उसने पहली बार बीयर पीते हुए देखा। दोनों ने गाड़ी में ज्यादा बातचीत भी नहीं की। जब बात करनी होती या किसी का फोन आता तो गाड़ी रुकवाकर उतर जाते थे। ज्यादातर बाहर ही बात करते थे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *