संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 07 May 2025 02:17 AM IST

Saurabh Sharma became the president of D Block Industry Business Board

सौरभ शर्मा बने डी ब्लॉक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष


loader

Trending Videos



लखनऊ। व्यापार मंडल की राजाजीपुरम परिक्षेत्र इकाई के अंतर्गत मंगलवार को राजाजीपुरम स्थित एक गेस्ट हाउस में डी ब्लॉक उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया।

Trending Videos

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र रहे। अध्यक्षता महामंत्री उमेश शर्मा ने की। अमरनाथ ने सौरभ शर्मा उर्फ मोनू को अध्यक्ष, लवी अवस्थी को महामंत्री और केएस श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। साथ ही अमित टंडन, पुनीत गर्ग, अन्नू उपाध्याय, तजवीर सिंह, वीरेंद्र शुक्ला और कमलनयन सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि राकेश अवस्थी को संरक्षक व गुलशन सचदेवा को चेयरमैन घोषित किया गया है। समारोह में राजाजीपुरम परिक्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार, वरिष्ठ महामंत्री सुशील तिवारी, सोनू पंडित समेत अन्य पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *