
सावन में काशीपुराधिपति की नगरी बम-बम (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन में बाबा विश्वनाथ धाम भक्तों से बम-बम रहेगा। पूरे सावन माह शिव की नगरी बोल-बम के जयकारे से गूंजती रहेगी। अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार सावन में सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों का रेला उमड़ेगा। मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस बार दो महीने का सावन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन और भोग-आरती क्यों हुआ महंगा? जानिए मंदिर प्रशासन का पक्ष
मंदिर में चारों द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकास
श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पूर्वांचल ही नहीं आसपास के प्रदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। सबसे अधिक भीड़ कांवरियों की होती है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए इस बार भी मंदिर की ओर से बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन का इंतजाम किया जा रहा है। मंदिर के चारों दरवाजे पर लगाए गए पात्र से ही श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे।
