
काशी विश्वनाथ धाम में परिवार के साथ ऋद्धिमान साहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा रविवार को परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए ऋद्धिमान ने रविवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋद्धिमान ने दर्शन पूजन के बाद शाम को रोहनिया क्षेत्र के अशर्फी नगर स्थित एमटीसीए के क्रिकेटरों को टिप्स दिए। इसके बाद संकटमोचन मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान ऋद्धिमान की पत्नी रोमी साहा, बच्चे अन्वय और अन्वी, पूर्व क्रिकेटर मृत्युंजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।