
काशी विश्वनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में दर्शन-पूजन के लिए की गई शुल्क वृद्धि का विरोध शुरू हो गया है। मंगला आरती, सुगम दर्शन और भोग के बढ़े शुल्क की राजनीतिक दलों ने निंदा की है। वहीं धर्माचार्यों का रवैया भी मिला जुला है। मामले में मंदिर प्रशासन का कहना है कि सावन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ही शुल्क में वृद्धि की है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय का कहना है कि सावन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती होगी। भीड़ बढ़ने के कारण खर्च भी बढ़ेंगे। शुल्क बढ़ाने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सके। शुल्क को दर्शन करने के लिए एक बैरियर की तरह लगाया गया है। शुल्क बढ़ाने से मंदिर की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: दर्शन का अधिकार ना छीने सरकार, काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़े टिकट शुल्क पर अखिलेश यादव का तंज