
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेठी जिले के बाजार शुकुल स्थित कटरा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बड़े लोहा कारोबारी के यहां एसआईबी की विशेष टीम ने छापेमारी कर जांच शुरू कर दी। जांच टीम ने कारोबारी की गोदाम के स्टॉक आदि की जांच के साथ ही खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी तलब किए। कारोबारी के गैर मौजूदगी में उनके अधिवक्ता व सीए ने टीम को जांच के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराए। हालांकि जांच टीम का दावा है कि प्राथमिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।
Trending Videos
जिले के बाजार शुकुल कटरा में करीब एक दर्जन दुकानों में एक ही परिवार दो फर्म के नाम से लोहे का बड़ा कारोबार करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की देर शाम आयरन स्टोर पर अयोध्या की एसआईबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने छापेमारी की। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। कई घंटे तक टीम जांच पड़ताल करती रही। टीम ने गोदाम का शटर खुलवाकर मौके पर मौजूद स्टॉक की जांच की। मौके पर जो भी सामान मिला, उसकी फोटो और वीडियो ग्राफी भी कराई। छापेमारी के वक्त दुकान स्वामी मौके पर मौजूद नहीं थे।
ये भी पढ़ें – अगस्त में होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, यहां से नोट कर लें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें – हाथरस कांड का प्रभाव: बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और पुलिस की तैनाती की एसओपी जारी, डीजीपी ने दिए निर्देश
सूत्रों के मुताबिक दुकान के कर्मचारियों ने टीम को बताया कि कारोबारी वर्तमान में प्रदेश से बाहर गए हैं। जांच अधिकारियों ने फोन से ही उनसे बात की और उन्हें जांच के बारे में जानकारी दी। देर बाद वहां दुकान स्वामी के अधिवक्ता और चार्टर्ड एकाउंटेंट पहुंचे। जांच अधिकारियों ने अधिवक्ता व सीए से आवश्यक दस्तावेज तलब किए। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के उपायुक्त प्रशांत सिंह ने बताया कि उन्होंने फर्म से स्टॉक का मिलान किया है। बाकी कागजात मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। खरीद, बिक्री के कागजात मिलने के बाद सही आंकड़ा पता चल पाएगा।
कारोबारी पिंकू गुप्ता का कहना है कि दो साल पहले भी उनकी दुकान पर जीएसटी का छापा पड़ चुका है जिसमें अधिकारियों ने दुकान की जांच के बाद उन्हें नोटिस दिया था जिसमें बाद में नोटिस का विस्तृत जवाब दिया गया था, तब से मामला शांत हो गया था। इसके बाद अब दोबारा से कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है।
बाजार में हो रही तरह-तरह की चर्चाएं
लोहा कारोबारी के यहां छापामारी के बाद बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिसमें देर रात निरीक्षण के बाद अफवाह रही कि आयकर विभाग का छापा पड़ा है। वहीं, सुबह होने तक स्थिति स्पष्ट हुई कि मामला वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच से जुड़ा हुआ है जिसमें इनपुट मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। फिलहाल इस मामले की चर्चा जिले के व्यापारियों में जोरों से चल रही है।
