मथुरा के जैंत क्षेत्र के गांव बाटी प्रकरण में छटीकरा-राधाकुंड रोड स्थित सीताराम आश्रम के परिसर में रविवार को आयोजित सवर्ण समाज की महापंचायत में ये निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। महापंचायत में पहुंचे गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह को फर्जी मुकदमा खत्म किए जाने की मांग संबंधी ज्ञापन भी दिया। विधायक ने डीएम व एसएसपी के संज्ञान में मामला लाकर कार्रवाई खत्म कराने का भरोसा भी दिया। लोगों ने मांग पूरी न होने पर 27 मार्च को डीएम कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन की चेतावनी भी दी।
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई कर अन्याय किया है। इस अन्याय को खत्म कराने के लिए सवर्ण समाज एड़ी चोटी का जोर लगा देगा। कौशल किशोर महाराज ने कहा कि सवर्णों पर अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। यशवीर सिंह राघव ने कहा कि 42 सवर्णों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
अटल सिसोदिया, छाया गौतम, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह ने भी कार्रवाई की निंदा की। अध्यक्षता चौमुहां चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा व संचालन रामजीलाल ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से सुजान सिंह, दिवाकर सिंह, डॉ. नवल सिंह, पंकज गौतम, राम तोमर, मुकेश सिंह, विष्णु सिंह, दुर्गपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – UP News: राणा सांगा वाले बयान पर सपा सांसद कायम, बोले- तथ्य को नकार नहीं सकते
यह है मामला
गांव बाटी में होली पर रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया था। इसमें एक पक्ष से 8 लोग घायल हुए। एक पक्ष से अनुसूचित जाति के 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें से 9 को पुलिस ने पकड़ लिया। कार्रवाई के विरोध में 7 दिन बाद अनुसूचित जाति के लोगों ने कलेक्ट्रेट के पास धरना दिया। इसके बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट, छेड़छाड़ सहित 12 धाराओं में 42 लोगों के खिलापॅ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी के विरोध में सवर्ण समाज ने महापंचायत की।