बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में खेत की जोताई के दौरान रोटावेटर से कटकर छात्र ज्ञान सिंह की मौत हो गई। उसके परिजनों ने दो लोगों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।   


Scheduled Caste student killed by cutting with rotavator in Budaun

इसी रोटावेटर से कटकर हुई छात्र की मौत
– फोटो : संवाद



विस्तार


बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव चेतराम नगला टिकाई खाम निवासी ज्ञान सिंह (20 वर्ष) पुत्र राजवीर की रोटावेटर से काटकर दो लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Trending Videos

पिता राजवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है। उसका बेटा ज्ञान सिंह कक्षा इंटर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह गांव का भगवान सिंह व शुभम तोमर सुबह नौ बजे घर पर आए। दोनों ने बेटे से खेत को रोटावेटर से जोतने की बात कही, जिस पर बेटा ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: छेड़खानी के आरोपी रेलकर्मी ने थाने में इंस्पेक्टर पर किया हमला, वर्दी फाड़ी; रिपोर्ट दर्ज

साजिश के तहत हत्या करने का आरोप 

बताते हैं कि दोनों लोग षडयंत्र के तहत अपने-अपने ट्रैक्टर खराब बताते हुए उसे अपने साथ खेत पर ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने खेत पर बेटे को ट्रैक्टर से धक्का देकर गिरा दिया। हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर से कटकर उसको मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने परिवार को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना देकर बताया कि ज्ञान सिंह अपने ट्रैक्टर से गिर गया है। रोटावेटर से कटकर उसकी मौत हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *