बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव चेतराम नगला टिकाई खाम निवासी ज्ञान सिंह (20 वर्ष) पुत्र राजवीर की रोटावेटर से काटकर दो लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पिता राजवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है। उसका बेटा ज्ञान सिंह कक्षा इंटर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह गांव का भगवान सिंह व शुभम तोमर सुबह नौ बजे घर पर आए। दोनों ने बेटे से खेत को रोटावेटर से जोतने की बात कही, जिस पर बेटा ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: छेड़खानी के आरोपी रेलकर्मी ने थाने में इंस्पेक्टर पर किया हमला, वर्दी फाड़ी; रिपोर्ट दर्ज
साजिश के तहत हत्या करने का आरोप
बताते हैं कि दोनों लोग षडयंत्र के तहत अपने-अपने ट्रैक्टर खराब बताते हुए उसे अपने साथ खेत पर ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने खेत पर बेटे को ट्रैक्टर से धक्का देकर गिरा दिया। हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर से कटकर उसको मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने परिवार को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना देकर बताया कि ज्ञान सिंह अपने ट्रैक्टर से गिर गया है। रोटावेटर से कटकर उसकी मौत हो गई है।