अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sun, 06 Jul 2025 01:07 AM IST

ईओडब्लू कानपुर की टीम चंदपा क्षेत्र के गांव अजुर्नपुर पहुंची। यहां से संचालक पवन कुमार उर्फ बंटी निवासी अजुर्नपुर चंदपा को गिरफ्तार कर लिया। पवन कुमार पर बाबा जाहरवीर मदरसा अर्जुनपुर भटैला में 33,48,660 रुपये और शिव चरन इंटर कॉलेज अर्जुनपुर में 8 लाख रुपये के गबन का आरोप है। 


Scholarship scam of Rs 41.48 crore exposed in Arjunpur Madrasa-Inter College

आरोपी कॉलेज संचालक को गिरफ्तार कर कोतवाली मुरसान पर खड़ी टीम
– फोटो : विभाग


loader



विस्तार


हाथरस जिले में वर्ष 2011 से 2013 में अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में अर्जुनपुर के बाबा जाहरवीर मदरसा व शिव चरन इंटर कॉलेज 41.48 लाख का गबन उजागर हुआ है। इन कॉलेजों में मनमानी तरीके से छात्रों के नाम फीड कर उनके नाम से छात्रवृत्ति गबन सामने आया है। इसी आधार पर मामले में जांच कर रही ईओडब्ल्यू कानपुर की टीम ने दोनों संस्थानों के संचालक पवन कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। अब कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

Trending Videos

जिले में वर्ष 2011 से 2013 तक करीब 25 करोड़ रुपये का अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृति घोटाला उजागर हुआ था। इस मामले में वर्ष 2014 में प्रमुख सचिव अल्प संख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के आदेश पर तत्कालीन अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बीपी सिंह ने 65 विद्यालय व मदरसों के संचालकों के खिलाफ मुरसान कोतवाली में इस गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि यह आर्थिक अपराध का मामला था। इसलिए शासन की ओर से इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कानपुर को दी गई था। जांच में चौबीस करोड़ बानवे लाख छियत्तर हजार तीन सौ बारह रुपये का गबन सामने आया था। जांच में विभिन्न विद्यालयों के 78 संचालकों व प्रधानाचार्यों के नाम प्रकाश में आए। इन सभी आरोपी बनाया गया।

संचालक पवन कुमार उर्फ बंटी

इसी क्रम में 5 जुलाई को ईओडब्लू कानपुर की टीम चंदपा क्षेत्र के गांव अजुर्नपुर पहुंची। यहां से संचालक पवन कुमार उर्फ बंटी निवासी अजुर्नपुर चंदपा को गिरफ्तार कर लिया। पवन कुमार पर बाबा जाहरवीर मदरसा अर्जुनपुर भटैला में 33,48,660 रुपये और शिव चरन इंटर कॉलेज अर्जुनपुर में 8 लाख रुपये के गबन का आरोप है। इनके विद्यालयों में छात्रों के नाम मनमाने तरीके से फीड करके उनके नाम से छात्रवृत्ति के गबन का आरोप उजागर हुआ है। टीम उक्त आरोपी को कल न्यायालय में पेश करेगी। उन्हें पकडऩे वाली टीम में निरीक्षक कमलेश पाल, निरीक्षक विजय मिश्रा, उप निरीक्षक शिवा कटियार, मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र सिंह और आरक्षी चालक कृष्ण गोपाल शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *