UP Atal Bihari Vajpayee Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक नई अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

योजना की शुरुआत ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए एक एतिहासिक समझौते के बाद हुई है। इसके तहत इसे ‘चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना’ नाम दिया गया है।