School building painted saffron in Odra village of Chandauli BSA ordered action

भगवा रंग से रंगवा दिया विद्यालय भवन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के ओदरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय भवन को मंगलवार को सफेद की जगह भगवा रंग में रंगवा दिया गया है। चर्चा यह रही कि विद्यालय के पास एक प्रत्याशी की जनसभा होने वाली है। उसकी तैयारी को लेकर उत्साहित प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने विद्यालय को भगवा रंग में रंगवा दिया है। बीएसए सत्येंद्र सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने और जल्द से जल्द रंग बदलवाने का आदेश दिया है।

धानापुर विकासखंड के ओदरा गांव में कंपोजिट विद्यालय मंगलवार को चर्चा में रहा। विद्यालय की पूरी बाहरी दीवार को सफेद की जगह भगवा रंग में रंगवा दिया गया। पूछने पर प्रधानाध्यापक ने प्रधान की गलती बताई। हालांकि रंगरोगन के समय किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। स्थानीय ग्रामीणों बताया कि विद्यालय के पास ही एक लोकसभा प्रत्याशी की जनसभा होनी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें