{“_id”:”670181f8b012bbb7e201bff1″,”slug”:”school-built-on-cremation-ground-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-121957-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: शमशान की ज़मीन पर बना दिया स्कूल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Oct 2024 11:44 PM IST

पटियाली । तहसील क्षेत्र में एक दबंग व्यक्ति ने गांव की शमशान मरघट की भूमि पर कब्जा कर स्कूल बना दिया गया। एसडीएम ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर मान्यता के संबंध में जानकारी मांगी है। ग्राम पंचायत नई मुशियर के मजरा ग्राम वुधुपुर गढिया स्थित शमशान मरघट की ज़मीन गाटा संख्या 204 की लगभग 6 बीघा ज़मीन पर गांव के ही दबंग गंगा स्वरूप ने कब्ज़ा कर चहारदीवारी खड़ी कर के टिनशेड डाल दिया और उस चार दीवारी पर संजय गांधी स्मृति जूनियर हाई स्कूल के नाम से बोर्ड लगाकर कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया। ग्रामीणों ने जब इस बात की शिकायत की तो जांच में श्मशान की जगह में स्कूल बनने की बात सही निकली। स्कूल में कुछ बच्चे भी पढ़ते मिले। इसके बाद विद्यालय की मान्यता की स्थिति का पता लगाने के लिए एसडीएम ने पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में ग्राम वुधुपुर की गाटा संख्या 204 में शमशान मरघट दर्ज है गांव के ही व्यक्ति गंगा स्वरूप ने स्कूल बना लिया है। मान्यता के संबंध में जानकारी मांगी है। यदि मान्यता के बाद स्कूल खोलने की बात सामने आती है तो पहले मान्यता रद्द की कार्रवाई होगी। इसके बाद भूमि पर हुए निर्माण को ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। कब्जा धारक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।