उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सर्दी का प्रकोप है। ठंड और गलन ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। ऐसे मौसम में स्कूल जाने वाले छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 13 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

Trending Videos

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शून्य दृश्यता और घने कोहरे की आशंका के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 और 13 जनवरी को बंद रहेंगे। हालांकि स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी चल रही है, वह जारी रहेगी।

वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच विभाग के आदेश के बाद स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के मैसेज भेजने भी शुरू कर दिए। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने 12 व 13 जनवरी को घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें