school student fell into open drain along with his bicycle In Lucknow sanitation workers saved his life

खुले नाले में साइकिल सहित गिरा स्कूली छात्र
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के बीच शनिवार शाम को नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ने से एक स्कूली छात्र बच गया। रकाबगंज में खुले नाले में छात्र साइकिल सहित गिर गया। आनन-फानन आसपास सफाई कर रहे लोगों ने बच्चे की जान बचाई। इसके बाद जान में जान आई। कुछ देर बाद बच्चे की साइकिल भी निकाल ली गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर कार गुजर रही थी। इससे बचने के लिए बच्चा किनारे गया और नाले में गिर गया।

loader

Trending Videos



मामला वार्ड संख्या 61 तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज वार्ड का है। यहां शनिवार शाम तक भारी बारिश की वजह से जलभराव था। सड़क किनारे बना नाला खुला हुआ है। उसका पत्थर नहीं लगा है। इसी बीच स्कूली की छुट्टी के बाद एक छात्र घर को लौट रहा था। छात्र साइकिल से था और स्कूली बैग पीठ पर टांगे हुए था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *