आगरा में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम जारी है। शुक्रवार को प्रशासन की ओर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। अब शनिवार से स्कूल खुलेंगे। लेकिन स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आगरा में चल रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कक्षा एक से आठ तक समस्त स्कूलों का संचालन 20 दिसंबर, शनिवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा।
आदेश के अनुसार समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों के समय में बदलाव रहेगा।
