एक बार फिर मानसूनी बारिश में तेजी आ गई है। रविवार को पीलीभीत में लगातार आठ घंटे तक बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में पानी भर गया। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

loader

Trending Videos

बरेली में रात से ही तेज बारिश शुरू हो गई। पीलीभीत में भी बरसात का क्रम जारी है, जिसको देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। शारदा और देवही नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले में फिर बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बरेली में भी आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। 

पीलीभीत: 8 घंटे में 55 मिमी हुई बारिश

पीलीभीत में रविवार को आठ घंटे में हुई 55 मिमी बारिश हुई। शहर के मुख्य मार्गों पर चार फुट तक पानी भर गया। इस कारण बाजार लगभग बंद रहे। स्कूलों में पानी भरने के मद्देनजर डीएम ने सभी स्कूलों में एक और दो सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- UP: पति को तलाक दिए बिना ही पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, बरेली से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हुआ विवाद

बदायूं में 8.5 मिमी. बारिश हुई, जबकि शाहजहांपुर और खीरी में बूंदाबांदी हुई। बरेली में रविवार शाम से शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर रातभर चलता रहा। रात में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। सोमवार सुबह लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *