संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 16 Jul 2025 12:12 AM IST

Schools have not yet promoted 15 thousand students


loader



कासगंज। शिक्षा सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम जारी हुए लगभग दो महीने का समय हो चुका है। विद्यार्थी पास होकर अगली कक्षा में पहुंच चुके हैं लेकिन यू-डायस पोर्टल पर 14851 विद्यार्थियों का डाटा अभी तक अपडेट नहीं हुआ है। पोर्टल पर छात्र अभी भी पिछली कक्षा में ही प्रदर्शित हो रहे हैं।

Trending Videos

डाटा अपडेट करने में 111 विद्यालयों की लापरवाही सामने आई है। शासन से कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था लागू की गई है। विद्यालयों को हर साल डाटा अपडेट करना होता है। जो विद्यार्थी कक्षा उत्तीर्ण कर अग्रिम कक्षा में पहुंच जाते हैं। उन्हें प्रमोट दिखाया जाता है। विद्यालयों में 20 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित हो जाता है। परिणाम घोषित हुए लगभग दो माह का समय हो चुका है, लेकिन जिले के 111 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अपने विद्यार्थियों का डाटा अभी तक अपडेट नहीं किया है। इस तरह की लापरवाही बरतने में माध्यमिक, बेसिक और सीबीएसई के विद्यालय शामिल हैं। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों ने अभी तक डाटा अपडेट नहीं किया है। उनको निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *