

{“_id”:”6867bb8cf69d0ba61e0006ff”,”slug”:”science-should-be-for-the-betterment-of-society-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1277652-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: समाज के उत्थान के लिए हो विज्ञान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– आईआईटीआर में हीरक जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ व्याख्यान
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान इस पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों और व्याख्यानों के जरिए अपने 60 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इसी क्रम में संस्थान में शुक्रवार को व्याख्यानमाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने कहा कि विज्ञान का मकसद हमेशा समाज का उत्थान होना चाहिए। इस दिशा में आईआईटीआर सदैव प्रयासरत रहा है। कार्यक्रम में इंकोर लाइफ साइंसेज हैदराबाद के संस्थापक व अध्यक्ष प्रो. जावेद इकबाल ने स्टेम सेल और पुनर्योजी चिकित्सा विज्ञान पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में एएमपीआरआई संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. थल्लाडा भास्कर के अलावा आईआईटीआर के डॉ. आर. पार्थसारथी, डॉ. कौसर अंसारी ने भी वैज्ञानिकों व शोधार्थियों को संबोधित किया।