Scooty of youth missing three days ago found on canal bank

नहर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में तीन दिन पहले घर से निकले युवक की स्कूटी नहर किनारे खड़ी मिली। परिजन ने बीते बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नहर किनारे खड़ी स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस युवक द्वारा नहर में छलांग लगाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी तलाश कर रही है।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रूकनपुरा महाराजा अग्रसेन स्कूल के पास निवासी अमित उर्फ अंशू (22) गत आठ जुलाई को शाम चार बजे करीब नीले रंग की स्कूटी लेकर घर से निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। उसकी मां सुनीता देवी ने बीते बुधवार को उसकी गुमशुदगी थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई थी। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी, तभी बृहस्पतिवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्कूटी छीछामई के पास नहर किनारे स्थित लोहिया पुल के पास खड़ी है, जिसमें चाबी लगी हुई है। साथ ही उस पर एक शर्ट एवं गमछा रखा हुआ है।

पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है, कि युवक ने नहर में छलांग लगा दी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लापता युवक की मां ने बताया कि उसके तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। अमित उसका दूसरे नंबर का बेटा है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की नहर में डूबने की आशंका है। जिसकी तलाश की जा रही है।

गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने की खानापूर्तिगत आठ जुलाई को घर से लापता हुए युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके खानापूर्ति कर दी। बृहस्पतिवार को जब लोगों ने पुलिस को स्कूटी खड़ी होने की सूचना दी। इसके बावजूद पुलिस ने लापता युवक के परिजन को मामले की जानकारी नहीं दी। लापता हुए युवक के बड़े भाई सुमित के ससुर श्री प्रकाश और उसका साला वीनेश जब थाने पहुंचकर जानकारी करने पहुंचे। तब पुलिस ने परिजन को यह मामला बताया, कि आपके बच्चे की स्कूटी नहर किनारे खड़ी मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *