अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sun, 01 Sep 2024 11:19 PM IST

स्कूटी सवार दो युवकों ने पंप पर 400 रुपये का पेट्रोल डलवा लिया। सेल्समैन उमेश कुमार ने रुपये मांगे तो दोनों युवक झगड़ा करने लगे। चाकू से सेल्समैन के सीने व पेट में दो बार प्रहार कर घायल कर दिया।


scooty riders attacked on salesman with a knife

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


गभाना के गांव भुकरावली में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने ईंधन देने के बाद स्कूटी सवारों से 400 रुपये मांगे तो उन्होंने चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। घायल सेल्समैन को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। 

Trending Videos

भुकरावली पर जीटी रोड सहारे प्रज्जवल फिलिंग सेंटर पेट्रोल पंप है। 1 सितंबर दोपहर स्कूटी सवार दो युवकों ने पंप पर 400 रुपये का पेट्रोल डलवा लिया। सेल्समैन उमेश कुमार निवासी चूहरपुर ने रुपये मांगे तो दोनों युवक झगड़ा करने लगे। चाकू से सेल्समैन के सीने व पेट में दो बार प्रहार कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर अन्य कर्मी व ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को आता देख एक युवक स्कूटी लेकर भाग गया, जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई करते हुए थाना पुलिस को सौंप दिया। 

घायल सेल्समैन को उपचार के लिए अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुधीर पुत्र धर्मवीर निवासी इमलानी थाना हरदुआगंज बताया है, भागे हुए साथी का नाम विवेक निवासी भागीरथ विहार, शाहदरा (दिल्ली) बताया है। पंप मालिक दशरथ सिंह निवासी प्रतिभा कालोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर भागे हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *