Scorpio burnt due to bike getting stuck, young man died in the accident

बाइक फंसने से धू धूकर जलती स्कार्पियो

मुसाफिरखाना (अमेठी)। थाना क्षेत्र में गौरीगंज मार्ग पर कुंडा के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइकें सामने से टकराने के बाद एक बाइक सवार लोग भाग निकले, जबकि दूसरी बाइक सवार लोग जख्मी हो गए। इस बीच दूसरी ओर से आ रही एक स्कार्पियो ने इन लोगों की बाइक फंस गई, जिससे स्कार्पियों में आग लग गई। स्कार्पियो जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझा ली थी।

हादसे में जख्मी दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जामो थाने के नंदमहर मजरे महराजपुर गांव निवासी सूरज (30) मंगलवार को अपने साथी अमेठी कोतवाली के सिलोखर गांव निवासी सरवन के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। मुसाफिरखाना-गौरीगंज मार्ग पर कुंडा के पास सामने से आ रही बाइक से इनकी टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सहित छिटक कर दूर जा गिरे। दूसरी बाइक सवार लोग भाग निकले।

इस बीच दूसरी ओर से आ रही एक स्कार्पियों में सूरज की बाइक फंस गई। स्कार्पियों में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सवार लोगों ने फौरन गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते स्कार्पियो धू-धूकर जलने लगी। आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक सूरज की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कार्पियो में लगी आग पर काबू पाया। गौरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *