
बच्चों में चिड़चिड़ापन
– फोटो : freepik.com
विस्तार
मोबाइल फोन, टीवी और ऑनलाइन गेम की लत से बच्चों को उच्च रक्तचाप का खतरा बढ़ा रहा है। बच्चों के सिर में दर्द होना, भूख कम लगना, गुस्सा करना जैसी परेशानी बनने लगती हैं। याददाश्त कमजोर होने के साथ आंतरिक अंग भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे बच्चों को चिकित्सक हाइपरटेंशन चाइल्ड बोलते हैं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ हाइपरटेंशन इन इंडिया (आरएसएसएचआई) की कार्यशाला में चिकित्सकों ने इस पर व्याख्यान दिए।
