Scrub typhus patient found in Bareilly

स्क्रब टाइफस(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में वर्षों बाद जानलेवा रोग स्क्रब टाइफस का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। निजी लैब की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। हालत बिगड़ने पर युवक को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को आईडीएसपी टीम लैब से संपर्क करेगी। यह रोग चूहे, छछूंदर के काटने से फैलता है।

पीलीभीत बाईपास के रहने वाले संदीप ने तबीयत बिगड़ने पर कुछ दिन पहले डॉक्टरों को दिखाया। लक्षण स्क्रब टाइफस के प्रतीत होने पर उन्हें जांच कराने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने एक निजी लैब से जांच कराई। रिपोर्ट आने से पहले ही युवक की तबीयत और बिगड़ गई। बेहतर इलाज के लिए परिजन युवक को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं। 

इधर, 48 घंटे बाद रिपोर्ट आई तो उसमें स्क्रब टाइफस के संक्रमण की पुष्टि हुई। निजी लैब ने सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। रविवार होने की वजह से युवक के परिवार से विभाग का संपर्क नहीं हो सका। सोमवार को इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट के निर्देशन में टीम लैब जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *