दर्दनाक सड़क हादसे में कासगंज एसडीएम के स्टेनो की मौत हो गई। स्टेनो की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


SDM’s Steno Crushed to Death While Returning from In-Laws

लोकेश का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


साली की मौत के बाद ससुराल आए युवक की सोमवार को ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक कासगंज जिले में एसडीएम के स्टेनो के पद पर कार्यरत थे।

कस्बा व थाना मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय निवासी ससुर तालेबर सिंह ने बताया कि दामाद लोकेश कुमार (24) कासगंज जिले में एसडीएम कार्यालय में बतौर स्टेनो कार्यरत थे। पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को 11 वर्षीय बेटी रश्मि की बुखार के कारण मौत हो गई। रविवार को छुट्टी होने की वजह से दामाद लोकेश घर आए और यहीं रुक गए। सोमवार की सुबह उठे तो पता चला कि तहेरी सास की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *