दर्दनाक सड़क हादसे में कासगंज एसडीएम के स्टेनो की मौत हो गई। स्टेनो की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

लोकेश का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
{“_id”:”68ff0f0c24362f9ee30645a4″,”slug”:”sdm-s-steno-crushed-to-death-while-returning-from-in-laws-2025-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etah: कासगंज एसडीएम के स्टेनो की सड़क हादसे में मौत, ससुराल से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लोकेश का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
साली की मौत के बाद ससुराल आए युवक की सोमवार को ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक कासगंज जिले में एसडीएम के स्टेनो के पद पर कार्यरत थे।
कस्बा व थाना मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय निवासी ससुर तालेबर सिंह ने बताया कि दामाद लोकेश कुमार (24) कासगंज जिले में एसडीएम कार्यालय में बतौर स्टेनो कार्यरत थे। पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को 11 वर्षीय बेटी रश्मि की बुखार के कारण मौत हो गई। रविवार को छुट्टी होने की वजह से दामाद लोकेश घर आए और यहीं रुक गए। सोमवार की सुबह उठे तो पता चला कि तहेरी सास की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई है।