search continues for loader driver who jumped into canal after calling his family in Kasganj

हजारा नहर मेंं लापता चालक की तलाश करते पीएसी के जवान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो दिन पूर्व लोडर चालक ने अपने रिश्तेदारों और परिजन को फोन करने के बाद नहर में छलांग लगा दी थी। दो दिन बीत जाने के बाद भी चालक का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पीएसी फ्लड यूनिट के जवान युवक की तलाश कर रहे हैं। परिवार के लोग भी ग्रामीणों के संग तलाश में जुटे रहे।

रविवार की रात्रि करीब 9 बजे लोडर गाड़ी के चालक अंकित निवासी ग्राम इखौना ने किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को फोन करके नहर में छलांग लगा दी थी। घटना स्थल की लोकेशन भी व्हाट्सएप पर भेजी थी। 

सोमवार को पूर्वाह्न के समय से पीएसी की फ्लड यूनिट नहर में युवक की तलाश कर रही है। पुलिस की टीम सर्च अभियान चलाते हुए मंगलवार को ततारपुर झाल तक पहुंची। यहां भी युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन नहर में कूदकर लापता हुआ युवक नहीं मिला है।

युवक की तलाश के लिए लगाए पर्चे

नहर में छलांग लगाने वाले युवक के फोटो लगे पर्चे लोगों के बीच बांटे गए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी युवक के संबंध में सूचना प्रसारित की गई जिससे युवक के संबंध में जानकारी मिल सके। ढोलना थाना पुलिस ने पड़ोसी एटा, फिरोजाबाद की पुलिस को भी सूचना प्रेषित की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *