संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:03 AM IST

{“_id”:”6883cdfb7c0a2ff24c090a67″,”slug”:”seats-remained-vacant-even-after-two-phases-of-admission-process-in-iti-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-134926-2025-07-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आईटीआई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी खाली रह गई सीटें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:03 AM IST
कासगंज। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश के लिए दो चरण की प्रकिया पूरी हो जाने के बाद भी तीनों संस्थानों में सीटें खाली रह गई हैं। मेरिट में चयन होने के बाद भी छात्र प्रवेश में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सीटों को भरने के लिए अब तीसरी मेरिट सूची आने का इंतजार किया जा रहा है। राजकीय आईटीआई किसरौली में 596 सीटें हैं। इसमें पहले चरण में 190 छात्रों ने प्रवेश लिया। दूसरे चरण के लिए 128 सीटों को आवंटित की गई। इनमें से मात्र 64 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। राजकीय आईटीआई पटियाली में 222 सीटों में पहले चरण में 67 छात्रों ने प्रवेश लिया। दूसरे चरण के लिए 66 सीटें आवंटित की गई। इनमें से भी सिर्फ 23 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। अमांपुर आईटीआई 210 सीटों में पहले चरण में 19 छात्रों ने प्रवेश लिया। दूसरे चरण के लिए 13 सीटें आवंटित की गई। इनमें से छह छात्र ही प्रवेश लेने के लिए पहुंचे। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य जहीर आलम ने बताया कि शीघ्र ही तीसरे चरण की मेरिट सूची जारी होने की संभावना है।