{“_id”:”679a7478ebad797a0f06204a”,”slug”:”second-accused-of-theft-also-arrested-rs-15-lakh-recovered-kasganj-news-c-175-1-kas1002-127122-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: चोरी का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


कासगंज। थाना ढोलना क्षेत्र के गांव छिछौरा से पेट्रोल पंप कारोबारी के घर से हुई चोरी के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। उसे जेल भेज दिया गया।गांव छिछौरा निवासी मनोज यादव ने 22 जनवरी को अपने घर से 10 लाख 65 हजार रुपये की नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी दिनेश और राजू को प्रकाश में लाई थी। इसमें पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे आरोपी राजू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर गांव पास खेत से डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि 10 लाख 65 हजार चोरी की झूठी कहानी थी। पेट्रोल पंप कारोबारी के घर से 2.80 लाख रुपये की चोरी हुई थी।