Second case of dengue found in Agra youth has come from Kasganj Larva found in 19 houses

डेंगू
– फोटो : Freepik.com

विस्तार


आगरा में रिश्तेदारी में आए कासगंज के युवक को बुखार आ गया। निजी लैब में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज कासगंज चला गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कासगंज सीएमओ को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। बृहस्पतिवार को 19 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निजी लैब में युवक ने डेंगू की जांच कराई थी। आगरा का पता दर्ज कराया था। डेंगू की पुष्टि होने पर लैब संचालक ने रिपोर्ट भेजी। दर्ज नंबर पर बात करने पर युवक कासगंज का निकला।

आगरा में अब तक डेंगू का एक और मलेरिया के 5 मरीज मिल चुके हैं। सभी निजी लैब संचालकों को नोटिस देकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज मिलने पर नमूना और रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

लोग नहीं हुए सचेत

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि डेंगू-मलेरिया के प्रति लोग लापरवाही बरत रहे हैं। सर्वे में 19 घरों में लार्वा मिला है। ये कूलर की टंकी में था, 3 घरों में तो हौद और ड्रम में लार्वा मिला। एंटी लार्वा का छिड़काव करा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *