www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️



(उरई जालौन ) जनपद जालौन में आज 21 दिसम्बर, 2023 को ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक । उत्तर प्रदेश शासन के पत्र 05 दिसम्बर, 2023 एवम् प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र 11 सितम्बर, 2023 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज 21 दिसम्बर, 2023 को ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से मेडिकल काॅलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें व्यवसायिक वाहन चालकों/परिचालकों/प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों/यूपीडा व एन.एच.ए.आई. के कर्मियों, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं व मेडिकल काॅलेज के चिकित्साकों द्वारा मेडिकल काॅलेज के बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम डाॅ0 सुनित सचान की टीम के नेतृत्व मंे किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल की मुख्य भूमिका रही।
राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया गया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की कैसे मदद की जाए। अन्त सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा छिरिया कट के पास ओवर लोडिंग, गलत नम्बर प्लेट, बिना HSRP लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवम् retroreflective tape की सतत् रुप से चेकिंग की गई व लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरुक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया। साथ ही मार्ग पर बनी लेन ड्राइविंग व सांकेतिक चिन्हों पर प्रकाश डालते हुए सेफ ड्राइविंग कर सावधानी बरतने हेतु आग्रह किया गया।
विनय कुमार पाण्डेय यात्रीकर अधिकारी द्वारा झाँसी-कानपुर हाइवे पर जोल्हूपुर के पास ओवर लोडिंग, गलत नम्बर प्लेट, बिना लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं एवम् retroreflective tapeकी सतत् रुप से चेकिंग की गई व लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरुक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *