पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में एक सप्ताह में दूसरी बार तोले तोड़े गए। उद्देश्य आखिर क्या है, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है।
{“_id”:”6700e4d3c5b9d0aaa8064e1a”,”slug”:”second-time-in-a-week-weights-were-broken-at-pandit-deendayal-upadhyay-government-model-inter-college-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: एटा के इस स्कूल में आखिर ऐसा क्या है… सप्ताह में दूसरी बार चोरों ने तोड़े ताले, जांच कर रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्कूल के तोड़े ताले
– फोटो : अमर उजाला
एटा के सकरौली थाना क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, इसौली के ताले बृहस्पतिवार रात चोरों ने तोड़ डाले। प्रधानाचार्य कार्यालय सहित चार कमरों के ताले तोड़ दिए। हालांकि इंटरलॉक के चलते चोरी नहीं कर सके।
सकरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इसौली के गांव बाकलपुर में यह विद्यालय स्थित है। प्रधानाचार्य ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात चोरों ने मुख्य गेट के बाद प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ दिया। कार्यालय कक्ष सहित अन्य कक्षों का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। इंटरलॉक ताला लगा होने से चोरी बच गई। शुक्रवार की सुबह परिचारक पहुंचा तब जानकारी हुई। बताया कि एक सप्ताह के अंदर ही चोर पहले भी विद्यालय में ताले तोड़ चुके हैं।