– ग्राम पंचायत कदौरा का है मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊरानीपुर। विकासखंड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत कदौरा में गोवंश की मौत के मामले में लापरवाही सामने आने पर सचिव को हटा दिया गया है। जबकि, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है।
ग्राम पंचायत कदौरा की गोशाला में गोवंशों की मौत का मामला सामने आने के बाद खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही सामने आई। इस पर खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद मुसारिफ अंसारी को नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. बाल गोविंद श्रीवास्तव ने सचिव को खंड विकास कार्यालय मऊरानीपुर से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर ग्राम पंचायत घाटकोटरा व कदौरा की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी इंद्र विजय को दी गई।
खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी ग्राम पंचायत की गोशाला में गोवंश की मौत होने पर ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होगी।