Seeing aura of Mahakumbh foreign devotees were also fascinated, devotees arrived from many countries

1 of 5

महाकुंभ में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला।

Kumbh Mela : विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी सोमवार को पाैष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गया है। इस आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व से भी लोग जुड़ रहे हैं। रूस से महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। जिससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आकर आप असली भारत को देखते हैं और यह महसूस करते हैं कि भारत की असली ताकत यहां के लोग हैं, वह इस पवित्र जगह आकर खुशी से झूम रहे हैं। भारत से उन्हें प्यार है और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

दूसरे विदेशी श्रद्धालु जिनका नाम जेरेमी है, उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर गंगा और यमुना को देखना बहुत ही सुखद है। वह सात सालों से सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस धर्म में लोगों का विश्वास है और यह अंधविश्वास नहीं है यही बात इस धर्म को खूबसूरत बनाती है।




Seeing aura of Mahakumbh foreign devotees were also fascinated, devotees arrived from many countries

2 of 5

विदेश श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी लेते भक्त।
– फोटो : अमर उजाला।

जोनाथन जो भारत पहली बार आए हैं वह बताते हैं कि उनका भारत आने का अहसास बहुत ही खुशनुमा है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां के लोग तो अच्छे है ही यहां का खाना भी लाजवाब है। यहां के सभी धर्मस्थल, पवित्र जगहों, मंदिरों को देखना बहुत ही सुखद अहसास है। वह यहां के शाही स्नान का सुख लेना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी उत्साहित हैं।


Seeing aura of Mahakumbh foreign devotees were also fascinated, devotees arrived from many countries

3 of 5

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला।

श्रद्धालु पूरे विश्व से प्रयागराज में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, स्पेन से आए श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ जैसे पर्व में आकर अपने आप को साैभाग्यशाली और खुशनुमा महसूस कर रहे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को बताते हैं कि भारत विश्व का धार्मिक दिल है यहां का पानी ठंडा है, पर यहां के लोग गर्मजोशी से स्वागत करने वाले है।


Seeing aura of Mahakumbh foreign devotees were also fascinated, devotees arrived from many countries

4 of 5

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला।

इस साल महाकुंभ 144 साल बाद बनने वाले महासंयोग में होने जा रहा है। इस आयोजन में लोग सुगमता से मेलास्थल पहुंच सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी इंतजाम किया है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर होता है।


Seeing aura of Mahakumbh foreign devotees were also fascinated, devotees arrived from many countries

5 of 5

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे विदेशी श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला

इस बार इस महाआयोजन में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें